0

Handloom Expo To Be Held In Janpath From Today – Amar Ujala Hindi News Live


वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय डिजाइन केंद्र की ओर से जनपथ स्थित हैंडलूम हाट में शुक्रवार से स्पेशल हैंडलूम एक्सपो : सूत्रों का सफर का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 10 से 16 अक्तूबर तक चलेगी। यह विशेष प्रदर्शनी भारत की पारंपरिक हथकरघा विरासत और देश के कारीगरों की अनमोल कला को एक मंच पर लाएगी।

 एक्सपो में देशभर के 75 बुनकर, स्वयं सहायता समूह और सहकारी समितियां भाग लेंगी। आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक भारतीय हथकरघा उद्योग को प्रोत्साहित करना और बुनकरों को राष्ट्रीय एवं वैश्विक बाजारों से जोड़ना है ताकि उन्हें बेहतर पहचान और व्यापारिक अवसर मिल सकें। एक्सपो में आंध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, यूपी समेत कई राज्यों के हथकरघा उत्पाद जैसे हैंडलूम सिल्क व कॉटन साड़ियां, सूट-दुपट्टा सेट, शॉल, स्टॉल, बेडशीट, धोती, दरी और अन्य होम उत्पाद प्रदर्शित होंगे। 

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यह एक्सपो न केवल खरीदारों के लिए उत्तम हस्तनिर्मित वस्त्र खरीदने का अवसर है बल्कि कारीगरों की मेहनत, धैर्य और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल भी है। प्रदर्शनी आम जनता के लिए सुबह 11 बजे से रात 8 बजे खुली रहेगी।