Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के मैच नंबर-3 में गुरुवार (11 सितंबर) को बांग्लादेश का सामना हॉन्ग कॉन्ग से हुआ. दोनों टीमों के बीच ग्रुप-बी का यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को सात विकेट से हराया. मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 143 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश ने 14 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.
एशिया कप 2025 में हॉन्ग कॉन्ग की ये लगातार दूसरी हार है. हॉन्ग कॉन्ग को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में दमदार आगाज किया है.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही. परवेज हुसैन इमोन 19 रनों के निजी स्कोर पर आयुष शुक्ला का शिकार बने. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन तमीम (14 रन) को अतीक इकबाल ने पवेलियन भेजा. यहां से कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय ने 95 रनों की पार्टनरशिप करके बांग्लादेश का काम आसान कर दिया. लिटन दास ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 39 बॉल पर 59 रन बनाए. वहीं हृदोय ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से नाबाद 35 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश का स्कोरकार्ड: (144/3, 17.4 ओवर्स)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
परवेज हुसैन इमोन | कैच बाबर हयात, बोल्ड आयुष शुक्ला | 19 |
तंजीद हसन तमीम | कैच निजाकत खान, बोल्ड अतीक इकबाल | 14 |
लिटन दास | बोल्ड अतीक इकबाल | 59 |
तौहीद हृदोय | नाबाद | 35* |
जेकर अली | नाबाद | 0* |
विकेट पतन: 24-1 (परवेज हुसैन इमोन, 2.6 ओवर), 47-2 (तंजीद हसन तमीम, 5.4 ओवर), 142-3 (लिटन दास, 17.1 ओवर)
ऐसी रही हॉन्ग कॉन्ग की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में अंशुमान रथ (4 रन) का विकेट गंवा दिया, जो तस्कीन अहमद का शिकार बने. फिर अनुभवी बल्लेबाज बाबर हयात (14 रन) को तंजीम हसन साकिब ने बोल्ड कर दिया. यहां से जीशान अली और निजाकत खान के बीच तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की पार्टनरशिप हुई. जीशान ने 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 गेंदों पर 30 रन बनाए. जीशान को तंजीम हसन साकिब ने आउट किया.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 का फुल शेड्यूल
फिर कप्तान यासिम मुर्तजा और निजाकत खान ने चौथे विकेट के लिए 46 रनों की पार्टनरशिप की, जिसने हॉन्ग कॉन्ग को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. निजाकत ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं यासिम मुर्तजा ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 19 बॉल पर 28 रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट झटके.
हॉन्ग कॉन्ग का स्कोरकार्ड (143/7, 20 ओवर्स)
बल्लेबाज | विकेट | रन |
जीशान अली | कैच मुस्ताफिजुर रहमान, बोल्ड तंजीम हसन साकिब | 30 |
अंशुमान रथ | कैच लिटन दास, बोल्ड तस्कीन अहमद | 4 |
बाबर हयात | बोल्ड तंजीम हसन साकिब | 14 |
निजाकत खान | कैच तंजीम हसन साकिब, बोल्ड रिशाद हुसैन | 42 |
यासिम मुर्तजा | रन आउट | 28 |
एजाज खान | कैच जेकर अली, बोल्ड तस्कीन अहमद | 5 |
किंचित शाह | LBW रिशाद हुसैन | 0 |
कल्हा मार्क चल्लू | नाबाद | 4* |
एहसान खान | नाबाद | 2* |
विकेट पतन: 7-1 (अंशुमान रथ, 1.3 ओवर), 30-2 (बाबर हयात, 4.4 ओवर), 71-3 (जीशान अली, 11.3 ओवर), 117-4 (यासिम मुर्तजा, 17.1 ओवर), 134-5 (निजाकत खान, 18.5 ओवर), 134-6 (किंचित शाह, 18.6 ओवर), 136-7 (एजाज खान, 19.2 ओवर).
हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग-11: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमान रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हान मार्क चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), एजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल.
बांग्लादेश की प्लेइंग-11: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान.
—- समाप्त —-