भारत का ब्रिटेन में बंपर निवेश, 7000 नई नौकरियां होंगी पैदा, देखें
भारत ने ब्रिटेन में 1.18 बिलियन पाउंड (11,877 करोड़ रुपये) का निवेश करने का ऐलान किया है, जिससे ब्रिटेन में लगभग 7000 नई नौकरियां पैदा होंगी. ब्रिटेन की सरकार ने अपनी प्रेस रिलीज में भारत की 64 कंपनियों द्वारा इस निवेश की जानकारी दी है. यह निवेश ब्रिटेन के विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां पैदा करेगा, जिसमें लंदन में सर्वाधिक 2591 नौकरियां शामिल हैं. एक समय था जब भारत ब्रिटेन का गुलाम था, लेकिन आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.