0

बागपत में SDM के भाई की पीट-पीटकर हत्या, जानें मामला



उत्तर प्रदेश के बागपत में एसडीएम के भाई संयम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसमें एक पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है. पुलिस के खुलासे के अनुसार प्यार और जलन ने इस दोस्ती को मौत में बदल दिया. मृतक संयम और मुख्य आरोपी प्रज्ज्वल कभी गहरे दोस्त थे. दोनों के बीच दरार तब आई जब संयम की नजदीकियां प्रज्ज्वल की गर्लफ्रेंड से बढ़ने लगीं.