उत्तराखंड के देहरादून निवासी सीनियर डेक कैडेट करणदीप सिंह राणा बीते सत्रह दिन से लापता हैं. वह बीस सितंबर को इराक से चीन जा रहे एक जहाज से समुद्र में लापता हो गए थे. परिवार ने मामले की जांच की मांग की है. परिजनों का कहना है कि बीस सितंबर की दोपहर ढाई बजे तक करणदीप से बात हुई थी.
0