0

रावलपिंडी चिकन टिक्का… वायरल हुआ IAF का मेन्यू



भारतीय वायुसेना के एयरफोर्स डे 2025 डिनर मेन्यू में “रावलपिंडी चिकन टिक्का”, “बालाकोट तिरामिसू” और “मुजफ्फराबाद कुल्फी” जैसे व्यंजन शामिल थे. ये नाम ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए पाकिस्तानी एयरबेस और आतंकी ठिकानों से प्रेरित हैं. मेन्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.