म्यूजिक लोगों की जिंदगी का हिस्सा है. आप खुश हों, दुखी हों या फिर किसी काम का मूड ना हो, हर परिस्थिति में म्यूजिक इंसान का साथ देता है. ऐसे में सिर्फ फोन के जरिए म्यूजिक सुनना कई लोगों के लिए पर्याप्त नहीं होता है. ऐसे ही लोगों के पोर्टेबल स्पीकर बने हैं, जो कॉम्पैक्ट और पावरफुल दोनों होते हैं. (Photo: Amazon)