बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान किया है. तेजस्वी ने सरकारी नौकरी के मुद्दे को केंद्र में रखते हुए जनता से बड़ा वादा किया है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने घोषणा की, “अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे.”
आरजेडी नेता ने इस वादे को केवल घोषणा नहीं, बल्कि अपना ‘प्रण’ बताया. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी देने के लिए वह पहले 20 दिनों के अंदर अधिनियम (Act) लाएंगे.
तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “20 साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम अब हर घर को सरकारी नौकरी देंगे.” उन्होंने दावा किया कि इस एक कदम से नौकरी से संबंधित हर कमी स्वतः ही पूरी हो जाएगी.
—- समाप्त —-