Diwali 2025: इस साल धनतेरस का शुभ पर्व 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन सोना-चांदी या नई वस्तुओं की खरीदारी से धनधान्य में 13 गुना वृद्धि होती है. साथ ही, भगवान कुबेर और धनवंतरी का आशीर्वाद भी बना रहती है. हालांकि इस साल इस साल दिवाली तक धनतेरस के अलावा खरीदारी के कुल 10 शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि इन शुभ मुहूर्तों में खरीदारी का महत्व भी धनतेरस जितना ही रहने वाला है.
20 अक्टूबर तक बनेंगे कई शुभ योग (Diwali 2025 Shubh Muhurt)
हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली के त्योहार तक सर्वार्थ सिद्धी योग, त्रिपुष्कर योग, रवि योग, अमृत सिद्धी योग और अभिजीत मुहूर्त रहने वाले हैं. ये शुभ योग ही इन तिथियों को खास बना रहे हैं. ऐसे में यदि आप किसी कारणवश धनतेरस पर खरीदारी नहीं कर सकते, तो इन शुभ योगों से संपन्न तिथियों पर खरीदारी कर सकते हैं.
नक्षत्रों का राजा पुष्य नक्षत्र 14 अक्टूबर को (Diwali 2025 Pushya Nakshatra)
ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्र होते हैं, जिनमें से पुष्य नक्षत्र को राजा माना गया है. इसे धन, वैभव और यश का प्रतीक माना गया है. कहते हैं कि इस नक्षत्र में घर, वाहन, प्रॉपर्टी की खरीदारी या कोई बड़ा निवेश करना बहुत उत्तम होता है. यदि आप दिवाली से पहले सोना, चांदी, वाहन या कोई इलेक्ट्रोनिक आइटम खरीदने की योजना बना रहे हैं तो 14 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र की शुभ वेला पर खरीद सकते हैं. ऐसी भी मान्यताएं हैं कि पुष्य नक्षत्र में ही मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए दिवाली पूजा के लिए लक्ष्मी की प्रतिमा भी आप इस दिन खरीद सकते हैं.
दिवाली से पहले इन तारीखों पर कर सकते हैं खरीदारी (Dhanteras Diwali 2025 Shubh Muhurt)
मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025- द्विपुष्कर योग
बुधवार, 8 अक्टूबर 2025- रवि योग
शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025- सर्वार्थसिद्धि योग
शनिवार, 11 अक्टूबर 2025- सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृतसिद्धियोग
रविवार, 12 अक्टूबर 2025- रवि योग
मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025- पुष्य नक्षत्र
शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025- सिद्धि राजयोग
शनिवार, 18 अक्टूबर 2025- धन त्रयोदशी (धनतेरस)
रविवार, 19 अक्टूबर 2025- अमृत सिद्धि योग
सोमवार, 20 अक्टूबर 2025- सर्वाथ सिद्धि योग
दीपावली पर बनेगा सर्वार्थ सिद्धि योग (Diwali 2025 Sarvarth Siddhi Yog)
इस दीपावली का त्योहार सर्वार्थ सिद्धि योग में मनाया जाएगा. ऐसे में जो लोग दिवाली के दिन खरीदारी करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय उत्तम रहने वाला है. सर्वार्थ सिद्धि योग में खरीदारी करना बहुत ही शुभ होता है. कहते हैं कि इस शुभ घड़ी में किए गए कार्यों में सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है. इसलिए यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या कोई बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो दिवाली का दिन बहुत शुभ है.
—- समाप्त —-