0

Russia ने Ukraine के 5,000 वर्ग km इलाके पर किया कब्जा



रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 73वें जन्मदिन पर दावा किया कि रूसी सेनाओं ने 2025 में यूक्रेन के 5,000 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि रूस की रणनीतिक पहल कायम है, जबकि यूक्रेनी सेनाएं पीछे हट रही हैं.