0

ट्रंप का टोमाहॉक मिसाइल देने का फैसला, क्या और तेज होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? देखें


ट्रंप का टोमाहॉक मिसाइल देने का फैसला, क्या और तेज होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? देखें

डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन में रूस और यूक्रेन युद्ध बंद कराने का दावा किया था, लेकिन अब वे इस युद्ध को भड़काने पर उतर आए हैं. अमेरिकी रक्षा जानकार डगलिस मैकग्रेगो ने चेतावनी दी है कि डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन युद्ध को परमाणु युद्ध और विश्व युद्ध की दिशा में ले जा रहे हैं. यह बयान अमेरिका की ओर से यूक्रेन को टोमोह क्रूज़ मिसाइल देने के फैसले के बाद आया है. दूसरी तरफ, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन ने दावा किया है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ़ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन का निर्णय सही समय पर लिया गया था.