0

आजम खान से मि‍लने रामपुर हेलिकॉप्टर से जाएंगे अखिलेश यादव, छावनी में तब्दील बरेली


आजम खान से मि‍लने रामपुर हेलिकॉप्टर से जाएंगे अखिलेश यादव, छावनी में तब्दील बरेली

अखिलेश यादव आजम खान से मुलाकात करने रामपुर जा रहे हैं। पहले उनका सड़क मार्ग से जाने का कार्यक्रम था, लेकिन प्रशासन ने बरेली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बरेली को छावनी में बदल दिया गया है और अखिलेश यादव को सड़क मार्ग से जाने की अनुमति नहीं दी गई। अब वह बरेली एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिए सीधे रामपुर पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जो उनसे मिलने बरेली पहुंचे थे, उन्हें भी रोक दिया गया है। यह मुलाकात राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर आजम खान के जेल से बाहर आने और पार्टी नेतृत्व से कथित नाराजगी के बाद। आजम खान ने इस मुलाकात पर कहा, “मैं छोटा नेता हूँ। वो मुझसे मिलने आ रहे हैं। सौभाग्य हमारे, लेकिन मैं उनसे अकेले ही मिलूंगा।” यह बयान कई राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा करता है। यह मुलाकात 2027 के चुनावों और समाजवादी पार्टी के भीतर की गतिशीलता के लिए अहम हो सकती है। प्रशासन किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क है।