0

Pm Modi Inaugurate Navi Mumbai International Airport Today; Announce Several Other Projects Know All Updates – Amar Ujala Hindi News Live


PM Modi inaugurate Navi Mumbai International Airport today; announce several other projects know all updates

पीएम मोदी की जनसभा
– फोटो : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे महानगर वासियों को भूमिगत मेट्रो-3 एक्वा लाइन की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 8 व 9 अक्तूबर को महाराष्ट्र में रहेंगे और इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।

loader

प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक पीएम मोदी बुधवार को दोपहर 3 बजे नवी मुंबई पहुंचेगे जहां नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 3:30 बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मुंबई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी मुंबई मुंबई में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर से भी मिलेंगे। इस दौरान दोनों देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने के लिए बैठक करेंगे। इसके मद्देनजर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा काफी अहम माना जा रहा है।