0

Pm Modi To Launch India Mobile Congress 2025 Global Tech Summit – Amar Ujala Hindi News Live


भारत एक बार फिर डिजिटल दुनिया में अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 अक्तूबर) को दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) का उद्घाटन करेंगे। यह आयोजन एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी और इनोवेशन फोरम माना जाता है, जहां भारत की तकनीकी प्रगति और डिजिटल नेतृत्व दुनिया के सामने पेश होगी।

इस साल के कार्यक्रम में 150 से अधिक देशों के 1.5 लाख से ज्यादा आगंतुक और 7,000 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस भव्य आयोजन का मकसद भारत को ग्लोबल टेक्नोलॉजी हब के रूप में स्थापित करना है। आईएमसी 2025 का आयोजन 8 से 11 अक्तूबर के बीच दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जा रहा है।

सिंधिया ने की तैयारियों की समीक्षा

कार्यक्रम से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को यशोभूमि में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि IMC 2025 भारत में कनेक्टिविटी का नया युग शुरू करेगा, जहां 5G, AI, मशीन लर्निंग, IoT और सैटेलाइट कम्युनिकेशन जैसी तकनीकें दुनिया को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ेंगी।

सिंधिया ने कहा, “अब कहना गलत नहीं होगा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि एशिया मोबाइल कांग्रेस बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है।”

8.8 करोड़ के निवेश के लिए होगी मुकाबला

आईएमसी में इस बार 6 प्रमुख ग्लोबल समिट्स आयोजित की जाएंगी, जो डिजिटल इनोवेशन के अलग-अलग क्षेत्रों पर केंद्रित होंगी। इनमें भारत 6G संगोष्ठी, AI शिखर सम्मेलन, साइबर सुरक्षा सम्मेलन, सैटकॉम समिट, आईएमसी एस्पायर प्रोग्राम और ग्लोबल स्टार्टअप वर्ल्ड कप का भारतीय संस्करण शामिल हैं।

स्टार्टअप वर्ल्ड कप में 15 फाइनलिस्ट 8.8 करोड़ रुपये तक के निवेश अवसर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस मंच पर युवा इनोवेटर्स अपने आइडिया को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका पाएंगे।