0

2 हजार रुपये का ये गैजेट बना देगा आपकी कार हाईटेक, खरीद सकते हैं ऑनलाइन


कार खरीदने के बाद लोग उसमें कई बदलाव कराते हैं. मसलन नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, एलॉय और सीट कवर समेत कई पार्ट्स को अपग्रेड कराते हैं. हालांकि, एक जरूरी चीज पर कम लोगों का ध्यान जाता है. हम बात कर रहे हैं डैशकैम की, जो सिर्फ कुछ पैसे खर्च करके आपकी गाड़ी को ना सिर्फ हाईटेक बनाएगा बल्कि आपको सुरक्षित भी रखेगा. (Photo: Amazon)