रविवार को रेस्क्यू टीमों ने 350 ट्रेकर्स को सुरक्षित कुदांग कस्बे पहुंचाया. 41 साल के एरिक वेन ने बताया कि सामने वाले लोग रास्ता बना रहे थे, उनके निशान देखकर हम चले. 19 किलोमीटर बर्फ में चलना मुश्किल था, वरना बाहर न आ पाते. सोमवार से निकासी तेज हुई, मंगलवार तक पूरी हो जाएगी. Photo: AFP