0

टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट सीख रहा कुंग फू, एलन मस्क ने शेयर की तस्वीर


टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट सीख रहा कुंग फू, एलन मस्क ने शेयर की तस्वीर

टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस की खास तस्वीरें एलन मस्क ने साझा की हैं. इन तस्वीरों में ऑप्टिमस का नवीनतम संस्करण मार्शल आर्ट और कुंग फु सीख रहा है. वीडियो में यह रोबोट चीनी मार्शल आर्ट की शैली कुंग फु सीखता हुआ और अपनी आत्मरक्षा की क्षमता का प्रदर्शन करता दिख रहा है.