0

बिना टिकट AC कोच में बैठी महिला टीचर, TT के टिकट मांगने पर किया हंगामा, देखें


बिना टिकट AC कोच में बैठी महिला टीचर, TTE के टिकट मांगने पर किया हंगामा, देखें

रांची से गोरखपुर जा रही एक ट्रेन में एक महिला टीचर एसी कोच में बिना टिकट यात्रा कर रही थी. टिकट मांगे जाने पर टीचर टीटी से उलझ गई. विवाद से बचने के लिए टीटी ने वीडियो बनाया. टीटी की बातों से पता चला कि यह टीचर, जो एक सरकारी कर्मचारी है, अक्सर बिना टिकट यात्रा करती है. टीटी ने कहा, “आप चलते हैं बिना टिकट ऐसी गाड़ी में.” टीचर यूपी के देवरिया से बिहार के सिवान पढ़ाने जाती है. ट्रेन के देवरिया स्टेशन पहुंचने पर टीचर ने अपने घरवालों को बुलाकर हंगामा किया.