गाजा पीस प्लान पर हमास की बड़ी मांग, नेतन्याहू ने बताया ब्लैकमेल
गाजा प्लान पर हमास और इजरायल मानेगा? पूरी दुनिया इसी सवाल के इंतजार में है. मिस्र में सबसे बड़ी बातचीत चल रही है. इस बातचीत पर गाजा का भविष्य और मिडल ईस्ट की शांति निर्भर करती है. ट्रंप के गाजा प्लान में सब अपना-अपना फायदा तलाश रहे हैं.