मनीषा रानी इन दिनों ‘राइज एंड फॉल’ शो में गदर मचा रही हैं. फैन्स और सेलेब्स उनके गेम से इंप्रेस दिख रहे हैं. मनीषा जिस भी शो में जाती हैं, उनकी किसी ना किसी कंटेस्टेंट संग अच्छी जोड़ी बन जाती हैं. ‘राइज एंड फॉल’ में उन्हें यूट्यूबर आरुष भोला संग देखा जा रहा है. मनीषा, आरुष साथ मिलकर गेम खेल रहे हैं. दोनों का बॉन्ड भी अच्छा हो गया है. फैमिली वीक में यूट्यूबर के पिता उनसे मिलने आए.
0