रूस-यूक्रेन जंग हुई भीषण, 24 घंटे में 500 से ज्यादा हमले, देखें तबाही का मंजर
पिछले 24 घंटों में रूस और यूक्रेन के बीच भीषण हमले हुए हैं. रूस ने लगभग 550 मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया, जिसमें सैन्य ठिकाने, नागरिक और रिहायशी इलाके शामिल थे. रूस ने खारकीव में एक गांव पर कब्जा कर अपना झंडा फहराया है. वहीं, यूक्रेन ने रूस की एकमात्र हथियार फैक्ट्री को निशाना बनाया, जो मिसाइलों और बमों के लिए ऑक्ट्रोजन और हेक्स्रोजन बनाती है.