ओडिशा के जाजपुर में एक ऐसा हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई. दरअसल, यहां सोमवार शाम खरस्रोता नदी में एक मगरमच्छ एक महिला को खींच ले गया. यह घटना बारी प्रखंड के बोडू पंचायत अंतर्गत कांटिया के पास उस समय घटी जब पीड़िता, जिसकी पहचान कांटिया गांव के सुकदेव महाला की पत्नी 55 वर्षीय सौदामिनी महाला के रूप में हुई.
0