0

Bigg Boss 19: Salman की मजबूरी या मेकर्स की डिमांड?



ये बिग बॉस है या अमाल मलिक का इमेज क्लीनिंग शो? ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये देशभर के उन लाखों दर्शकों का सवाल है, जो सालों से बिग बॉस के डाई-हार्ट फैन हैं. अमाल के लिए सलमान और मेकर्स का बायस्ड रवैया देखकर फैंस परेशान हो चुके हैं. बात इतनी आगे बढ़ गई है कि सलमान की होस्टिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं.