0

पाकिस्तान में फिर जाफर एक्सप्रेस पर हमला, ब्लास्ट में पटरी से उतरीं 4 बोगियां, 7 यात्री घायल – jafar Express attack four bogies derailed Pakistan Quetta Balochistan ntc


पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर फिर से हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि विस्फोट में ट्रेन के 5 बोगियों को नुकसान हुआ है और 4 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. इस हमले में 7 यात्रियों के भी घायल होने की खबर सामने आ रही है.

पुलिस ने बताया कि शिकारपुर के गांव सुल्तान कोट के पास रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की जानकारी मिली है. इस दौरान रावलपिंडी से क्वेटा जा रही जफर एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन की 4 बोगी पटरी से उतर गईं. विस्फोट में 7 यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है. 

पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सुक्कुर से बचाव दल भेजे गए हैं और ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. ये अनुमान है कि ट्रैक को बहाल करने में कई घंटे लग सकते हैं.

रेलवे अधिकारियों ने ये भी कहा कि विस्फोट के बाद ट्रेन की गति रुक गई और पूरे क्षेत्र में ट्रेन संचालन निलंबित कर दिया गया. यात्रियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

—- समाप्त —-