0

Pakistan ने दिया गलत डेटा, IMF ने मांगा 11 अरब डॉलर का हिसाब



पाकिस्तान को दनादन लोन देने वाला अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी IMF अब उससे काफी नाराज है. दरअसल, PAK ने उसकी आर्थिक मदद करने वाले IMF को ही गलत डेटा दे दिया, जिससे नाराज़ आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार से साफ कहा है कि वो अपने व्यापार आंकड़ों में 11 अरब डॉलर की हेरफेर का सार्वजनिक रूप से खुलासा करे