0

बिना नंबर के भी चलेगा आपका WhatsApp, आ रहा कमाल का फीचर, बीटा वर्जन में आया नजर


अफाबेट्स के अलावा यूजर्स नंबर और स्पेशल साइन भी यूजर कर पाएंग. ये फीचर WhatsApp Android beta 2.25.28.12 पर स्पॉट हुआ है, जिसमें यूजरनेम रिजर्वेशन ऑप्शन सेटिंग में मिल रहा है. इसकी मदद से यूजर्स फीचर के रोलआउट से पहले ही अपना यूजरनेम सिक्योर कर सकेंगे. (Photo: Unsplash)