0

Rain Brings Down Temperatures In Many Areas Of Delhi-ncr – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर

Updated Tue, 07 Oct 2025 04:47 AM IST

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को दिन में रुक रुककर हुई बारिश के बाद देर रात को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। इससे तपमान में गिरवाट आई है।


Rain brings down temperatures in many areas of Delhi-NCR

नोएडा सेक्टर-115 में बारिश
– फोटो : Ani



विस्तार


दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को दिन में रुक रुककर हुई बारिश के बाद देर रात को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। इससे तपमान में गिरवाट आई है। इसके कारण सोमवार 2011 के बाद से और इस महीने का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां वर्ष 2011 में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

loader