0

Pune Cops Question Rohini Khadse In Drugs Bust Case Registered Against Husband – Amar Ujala Hindi News Live


पुणे में ड्रग्स मामले को लेकर चल रहे सियायी गर्माहट के बीच पुणे पुलिस ने सोमवार को एनसीपी (एसपी) नेता रोहिणी खडसे का बयान दर्ज किया। यह कार्रवाई एक ड्रग्स पार्टी के मामले में हुई है, जिसमें उनका पति प्रांजल खेवलकर आरोपी हैं। रोहिणी खडसे जो पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की बेटी भी हैं, पुलिस द्वारा जारी नोटिस पर पुणे पुलिस आयुक्तालय पहुंचीं।

बता दें कि इस मामले में प्रांजल खेवलकर और छह अन्य को 27 जुलाई को पुणे के खाराडी इलाके में क्राइम ब्रांच ने एक स्टूडियो अपार्टमेंट पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इस दौरान कोकीन, मारिजुआना, हुक्का और शराब की बोतलें जब्त की थीं। प्रांजल को 25 सितंबर को जमानत मिली थी, जबकि आरोपपत्र के साथ एफएसएल रिपोर्ट भी कोर्ट में जमा की गई।

ये भी पढ़ें:- Pune: विदेश भागा गैंगस्टर निलेश घायवाल? एक्शन में पुलिस; फर्जी पासपोर्ट बनाने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

मोबाइल फोन से मैसेज हटाने के मामले में पूछताछ

क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहिणी खडसे ने नोटिस के जवाब में पुलिस के सामने उपस्थित होकर पूछताछ की। उनसे खेवलकर के मोबाइल फोन से संदेश हटाए जाने के संबंध में सवाल किए गए।सूत्रों के अनुसार, खेवळकर के कब्जे से जब्त मोबाइल फोन किसी और के नाम पर रजिस्टर था। जांच के दौरान फोन में इस मामले से जुड़े अहम सबूत मिले थे, लेकिन साइबर एक्सपर्ट्स ने पाया कि फोन का डेटा बाद में मिटा दिया गया।

ऐसे में पुलिस के मुताबिक, खेवलकर की गिरफ्तारी के बाद उसी नंबर का एक नया सिम कार्ड लिया गया और इसे एक नए फोन में लगाकर व्हाट्सएप फिर से एक्टिवेट किया गया, जिससे जब्त फोन का डेटा डिलीट हो गया।इस मामले की जांच जारी है।



ये भी पढ़ें:- S Jaishankar: ‘पड़ोसी अच्छे हों या नहीं, भारत अब तुलना से आगे बढ़ चुका है’, जयशंकर ने पाकिस्तान को दिखाया आईना