0

Sharad Purnima 2025: शरद पूर्णिमा पर आज रात धरती पर विराजेंगी मां लक्ष्मी, जरूर करें ये एक काम – sharad purnima 2025 do these upay on purnima night maa lakshmi gives blessings tvisg


Sharad Purnima 2025: 6 अक्टूबर यानी आज शरद पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में यह रात बेहद खास मानी जाती है क्योंकि इस दिन चांद अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होकर धरती पर अमृत बरसाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी तिथि पर मां लक्ष्मी का जन्म हुआ था. इसलिए इसे धन और समृद्धि की प्राप्ति के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है.

इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, मां लक्ष्मी और चंद्रदेव की पूजा करने से जीवन में सुख, सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है. शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा धरती के सबसे करीब होता है, जिससे उसकी चांदनी बेहद तेज और अमृतमयी हो जाती है. कहा जाता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणों में औषधीय गुण होते हैं. इसी वजह से लोग खीर बनाकर चांदनी में रखते हैं ताकि उसमें उस अमृत की ऊर्जा समा जाए. अगली सुबह वही खीर प्रसाद के रूप में ग्रहण की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी और चंद्रमा से जुड़े कुछ उपाय करने से धन, मानसिक शांति और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं उन खास उपायों के बारे में- 

1. खीर का उपाय 

शरद पूर्णिमा की रात चांदनी में खीर रखने का बहुत विशेष महत्व है. इस दिन रात में दूध और चावल से खीर बनाएं और उसे खुले आसमान के नीचे चंद्रमा की रोशनी में रखें. अगली सुबह उस खीर को परिवार के सभी सदस्यों के साथ प्रसाद रूप में ग्रहण करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति, सौभाग्य और समृद्धि का वास होता है.

2. चंद्रदेवता को दें अर्घ्य

धन से जुड़ी रुकावटें दूर करने के लिए चंद्रमा को जल अर्पित करें. एक लोटे में साफ जल, कुछ चावल और फूल डालें, फिर चंद्रमा की ओर मुख करके ”ऊं सोमाय नम” मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और मानसिक संतुलन भी सही होता है.

3. तनाव के लिए उपाय

चंद्रमा मन का कारक ग्रह माना गया है. इसलिए शरद पूर्णिमा की रात चंद्र दर्शन करना और उसकी चांदनी में कुछ देर बैठना बहुत शुभ है. चंद्रमा के सामने हाथ जोड़कर ”ऊं सोमाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. यह उपाय मानसिक तनाव, चिंता और बेचैनी को दूर करता है तथा मन को स्थिर और शांत बनाता है.

4. आर्थिक समस्या के लिए उपाय

शरद पूर्णिमा की रात मां लक्ष्मी की आराधना का अत्यधिक महत्व है. इस दिन रात्रि में मां लक्ष्मी के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाएं, उन्हें सफेद फूल अर्पित करें और ”ऊं श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें. यह उपाय धन-संपत्ति में वृद्धि, रुके हुए कार्यों में सफलता और जीवन में स्थायी समृद्धि लाने वाला माना गया है. 

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा में खीर रखने का मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, खीर रखने का मुहूर्त 6 अक्टूबर यानी आज रात 10 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 09 मिनट तक रहेगा, जो कि सबसे शुभ और लाभकारी मुहूर्त माना जा रहा है.

—- समाप्त —-