0

इस मछली के लिए Bangladesh ने क्यों उतार दी सेना?



हिल्सा मछली बांग्लादेश की नेशनल मछली है. जिसकी डिमांड दुनियाभर में होती है. बांग्लादेश के defense फोर्स के मुताबिक, उन्होंने स्पेशल सर्विलांस Operation के तहत युद्धपोतों और गश्ती विमानों को तैनात किया है ताकि बेशकीमती समुद्री मछली हिल्सा को उसके ब्रीडिंग सीजन के दौरान अवैध रूप से पकड़े जाने से बचाया जा सके.