PoK में विद्रोह पर पाकिस्तानी सरकार-सेना के फूले हाथ-पांव, भारत को दी गीदड़भभकी
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पिछले कई दिनों से अशांति है. लोग पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और आजादी की मांग कर रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में अब तक 15 लोग मारे जा चुके हैं, जो पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का शिकार बने हैं. गिलगित-बाल्टिस्तान में भी विद्रोह की आग भड़क चुकी है.