0

‘बिहार चुनाव में पवन सिंह NDA के लिए करेंगे प्रचार तो ज्योति सिंह महागठबंधन के लिए करेंगी…’, बोले सपा नेता – pawan Singh will campaign for nda bihar elections jyoti singh will campaign for mahagathbandhan lclnt


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के प्रचार को लेकर राजनीति गर्मा गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव अवलेस सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि पवन सिंह NDA के लिए प्रचार करते हैं, तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगी.

अवलेस सिंह ने बलिया में कहा कि अगर पवन सिंह ने ज्योति सिंह को नही अपनाया, तो केवल बलिया ही नहीं, बल्कि पूरा पूर्वांचल और राज्य में उन्हें घूमना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरा क्षत्रिय समाज भी ज्योति सिंह के साथ खड़ा है.

सपा नेता ने बीजेपी पर भी हमला करते हुए कहा कि पार्टी को पवन सिंह को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. उनका कहना था कि अगर बीजेपी ऐसे व्यक्ति को स्टार प्रचारक बनाती है, तो यह महिलाओं का अपमान होगा और पार्टी चुनाव हार सकती है. उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को स्टार प्रचारक बनाकर बिहार चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगा.

इस बयान के बाद बिहार चुनाव में स्टार प्रचारकों की राजनीति और भी गर्म हो गई है, और पवन सिंह और ज्योति सिंह के प्रचार के चर्चे सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में हैं.

—- समाप्त —-

इनपुट- अनिल गुप्ता