बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर का ‘नया फैक्टर’, क्या बदलेगा सियासी समीकरण?
एक्सपर्ट्स ने बिहार चुनाव में प्रशांत किशोर का उदय एक ‘नया फेनोमेनोन’ बताया, जो पिछले 20 साल के चुनावों में नहीं देखा गया. उनकी पार्टी जन सुराज ने उपचुनावों में प्रदर्शन किया. बिहार में चुनाव चरणों की संख्या छह से घटकर दो हो गई है, और इसके सत्ताधारी दल पर पड़ने वाले असर पर चर्चा हुई.