कैसे स्कैम का अड्डा बन रही ऑनलाइन सेल, ऐसे पाएं सस्ते सामान
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स इन दिनों यूजर्स को ट्रिक करने के लिए अलग अलग हथकंडे अपना रही हैं. कहीं काउंडटाउन टाइमर दिखा कर लोगों से जल्दी शॉपिंग कराया जाता है तो कहीं प्री रिजर्व के नाम पर पहले ही पैसे ले लिए जाते हैं. पुराना फोन कम कीमत पर बेचा जाता है. लेकिन सेल के बाद भी उसकी कीमत उतनी ही रहती है. आइए समझते हैं आपके लिए क्या बेहतर होगा.