भारत ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर वूमेन्स ओडीआई में 12वीं लगातार जीत दर्ज की. क्रांति गौड़ बनीं ‘प्लेयर ऑफ द मैच’, जबकि हरलीन देयोल और ऋचा घोष ने बल्ले से दिखाया दम. इससे पहले पुरुष टीम भी तीन बार लगातार रविवार को पाकिस्तान को हरा चुकी है.
0