बिग बॉस के ‘वीकेंड का वार’ हमेशा से दर्शकों का फेवरिट सेगमेंट रहा है. दर्शकों का इंतजार इस उम्मीद से रहता है कि अब होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स के पूरे हफ्ते के परफॉरमेंस का हिसाब-किताब करेंगे और ‘गुनहगारों’ की जमकर क्लास लगेगी. लेकिन इस बार के ‘वीकेंड का वार’ देखकर सब हैरान रह गए- ऐसा लगा जैसे दर्शकों ने कोई अलग ही ‘बिग बॉस’ देखा है और सलमान खान ने कोई और सोशल मीडिया पर भी जो हंगामा मचा है, वो जायज है.
0