संभल-बरेली हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, देखें क्या बोले
रायपुर, छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान, बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के संकल्प पर जोर दिया. इस कड़ी में उन्होनें आगे संभल और बरेली हिंसा पर भी बात की. और कहा कि वह ‘पदयात्रा के दौरान संभल भी जाऐंगे और हिंदू विरोधी लोगों की ठठरी और गठरी दोनों बांधकर या तो देश से टाटा करवाएंगे या घर वापसी करवाएंगे’.