0

चलते-चलते गटर में गिरी छात्रा, CCTV में कैद घटना



तेलंगाना में हैदराबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर सड़कों पर चलने में लोग अधिक सावधान हो जाएंगे. ये वीडियो एक सड़क का सीसीटीवी फुटेज है जहां एक मासूम बच्ची गटर में गिर गई. दरअसल यहां के याकुटपुरा में स्कूल जा रही एक लड़की अचानक से गटर में जा गिरी. म्यूनिसिपल स्टाफ की लापरवाही के चलते सड़क के बीच में बने मैनहोल का ढक्कन खुला हुआ था जिससे ये हादसा हुआ.