0

Coldrif And Dextromethorphan Hydrobromide Cough Syrup Banned In Uttarakhand, 28 Samples Sent For Testing – Amar Ujala Hindi News Live


उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों का निरीक्षण के लिए कफ सिरप के 28 सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। प्रदेश सरकार ने कोल्ड्रिफ व डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप को पूर्ण प्रतिबंधित लगा दिया गया है। यदि किसी संस्थान या मेडिकल स्टोर पर दोनों सिरप उपलब्ध है तो उसे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।

loader

Uttarakhand: कफ सिरप को लेकर सख्ती, उपयोग पर जारी एडवाइजरी को जिलों में सख्ती से लागू करने के आदेश

उत्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अपर आयुक्त एवं राज्य औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि प्रदेश भर में औषधि निरीक्षकों ने निरीक्षण कर कफ सिरप के 28 सैंपल जांच के लिए देहरादून प्रयोगशाला भेजे हैं।

इसके अलावा कफ सिरप बनाने वाली दवा कंपनियों में भी औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान व मध्य प्रदेश की घटना के बाद कोल्ड्रिफ व डेक्सट्रोमेथॉर्फन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप की बिक्री व उपयोग पर उत्तराखंड में पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।