0

Mithun Chakraborty Dance With Shilpa Shetty And Geeta Kapur On Super Dancer Chapter 5 Goes Viral – Amar Ujala Hindi News Live


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Sun, 05 Oct 2025 11:26 PM IST

Mithun In Super Dancer Chapter 5: डास रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ का इस बार का एपिसोड बेहद खास रहा। इस बार मिथुन चक्रवर्ती शो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शिल्पा शेट्टी के साथ जोरदार ठुमके लगाए। इसके अलावा वे गीता कपूर के साथ भी रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखे।


Mithun Chakraborty Dance with Shilpa Shetty and Geeta kapur On Super Dancer Chapter 5 goes Viral

मिथुन चक्रवर्ती, शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम



विस्तार


‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ का रविवार का एपिसोड बेहद खास रहा। इस बार शो में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पहुंचे। उन्होंने शो में चार चांद लगा दिए। बता दें कि इस बार के एपिसोड में सिनेमा में मिथुन के 50 वर्ष पूरे होने के सफर का जश्न मनाया गया। मिथुन ने शिल्पा शेट्टी के साथ डांस किया। इसके अलावा वे करोयोग्राफर गीता मां के साथ भी थिरके।

loader