0

First Post-mortem To Be Conducted In Case, Body Exhumed To Learn Truth About Deaths Due To Toxic Cough Syrup – Amar Ujala Hindi News Live



जिले में बच्चों की रहस्यमयी मौतों के बीच प्रशासन ने रविवार को बड़ा कदम उठाया। परासिया ब्लॉक के बडकुही मोक्षधाम से दो साल की मासूम बालिका का शव कब्र से निकाला गया। बच्ची की मौत शनिवार को नागपुर में किडनी फेल होने से हुई थी। संदेह जताया जा रहा है कि मौत जहरीले कफ सिरप के सेवन से हुई। अब मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए शव को छिंदवाड़ा भेजकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

loader

जानकारी के अनुसार, दो साल की बालिका की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे नागपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। परिवार ने शव को बडकुही लाकर अंतिम संस्कार कर दिया था। रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने परिवार को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए शव निकालने की अनुमति मांगी, जिस पर परिजन राजी हो गए।

ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल में दो मासूमों की मौत, अब तक 16 बच्चों की जान ले चुका जहरीला सिरप

 




First post-mortem to be conducted in case, body exhumed to learn truth about deaths due to toxic Cough syrup

बच्ची के शव को निकालने के लिए परिजनों से सहमति ली गई।
– फोटो : ANI


एसपी पहुंचे परासिया, प्रशासन की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

रविवार को एसपी अजय पांडे, तहसीलदार, एसडीओपी और स्वास्थ्य विभाग की टीम बडकुही पहुंची। प्रशासन की देखरेख में शव को कब्र से निकाला गया और आगे की प्रक्रिया के लिए छिंदवाड़ा रवाना किया गया। मौके पर परासिया विधायक सोहन बाल्मिक, नगर परिषद अध्यक्ष भरत डेहरिया, चांदामेटा थाना प्रभारी और बडकुही चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।

छिंदवाड़ा में विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम

शव को पोस्टमार्टम के लिए छिंदवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां विशेषज्ञ चिकित्सक इसकी जांच करेंगे। प्रशासन का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत जहरीले सिरप से हुई या किसी अन्य कारण से।

ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: बच्चों को दवा लिखने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, अब तक 16 की मौत, जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

 


First post-mortem to be conducted in case, body exhumed to learn truth about deaths due to toxic Cough syrup

एमपी में कप सिरप पीने के बाद मरने वालों की संख्या 16 पहुंची
– फोटो : अमर उजाला


जहरीले कफ सिरप पर उठे सवाल, प्रशासन घिरा सवालों में

गौरतलब है कि पिछले दिनों जिले में कई बच्चों की किडनी फेल होने से मौत के मामले सामने आए थे। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चों को कफ सिरप पिलाने के बाद उनकी हालत बिगड़ी।

इन मामलों में पोस्टमार्टम न कराए जाने पर प्रशासन सवालों के घेरे में था। अब जाकर पहली बार किसी मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया है।

 


First post-mortem to be conducted in case, body exhumed to learn truth about deaths due to toxic Cough syrup

छिंदवाड़ा
– फोटो : ANI


पहले विकास यदुवंशी की हुई थी बायोप्सी

इससे पहले मृत बालक विकास यदुवंशी की किडनी बायोप्सी रिपोर्ट में भी संदिग्ध तत्व पाए जाने की जानकारी सामने आई थी। अब इस नए पोस्टमार्टम से उम्मीद की जा रही है कि किडनी फेल के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें- सिरप से हुई मौतों पर केंद्र सख्त, राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक; दिए ये अहम निर्देश

प्रशासन का दावा — जांच जारी है

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह संभावना जताई जा रही है कि एक विशेष कफ सिरप में जहरीले तत्व मौजूद हैं, जो बच्चों की किडनी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।