असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत की जांच को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सिंगर के बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ सरमा और बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दोनों ने दिवंगत गायक को समुद्र में ले जाकर तैराया।
सिंगर के बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने लगाया आरोप
जुबीन गर्ग के बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “सबसे बड़ी लापरवाही और असावधानी सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ और उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी की थी। आप लोग जुबीन की परछाईं की तरह रहते हैं और आप एक ऐसे व्यक्ति को समुद्र में तैरने के लिए ले आए जो पूरी रात सोया नहीं था। वो भी यह जानते हुए कि जुबीन गर्ग को बीमारी है। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपने उन्हें सोने नहीं दिया और उन्हें समुद्र में ले जाकर तैराया क्योंकि आप समुद्र में मजे करना चाहते थे। मैं मरते दम तक उन्हें इस बेवकूफाना गलती के लिए कभी माफ नहीं करूंगा।’
#WATCH | Zubeen Garg’s bandmate Partha Pratim Goswami says, “The biggest negligence and carelessness was that of Siddharth (Garg’s manager Siddharth Sharma) and Shekhar (Garg’s bandmate Shekhar Jyoti Goswami). You people stay like the shadow of Zubeen and you brought someone who… pic.twitter.com/RZDW64GXkG
— ANI (@ANI) October 5, 2025
सीआईडी की मदद करने के लिए तैयार
पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने कहा, ‘मैं CID की 110% मदद करने को तैयार हूं। यह मामला हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है।’
#WATCH | Guwahati, Assam: Late singer Zubeen Garg’s bandmate, Partha Pratim Goswami says, “…I am ready to help them (CID) 110%. The case is taking a different turn every day. Suddenly, we came to know yesterday that Shekhar (bandmate Shekhar Jyoti Goswami) has said that Zubeen… pic.twitter.com/eOktbs631f
— ANI (@ANI) October 5, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Rajinikanth: पत्तल में खाना खाते दिखे रजनीकांत, फिल्मों से ब्रेक लेकर आध्यात्मिक यात्रा पर निकले एक्टर
कब हुई थी जुबीन गर्ग की माैत?
सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में हुआ। सिंगर जुबीन, पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए हुए थे।