0

Ind W Vs Pak W: Indian Women Team Won Match Against Pakistan Amit Shah Reacts See Know – Amar Ujala Hindi News Live – Ind W Vs Pak W:पुरुषों के बाद महिला टीम ने भी पाकिस्तान को दी पटखनी, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो
Published by: Mayank Tripathi

Updated Sun, 05 Oct 2025 11:08 PM IST

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। भारत के लिए इस मैच में क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि स्नेह राणा को दो सफलताएं मिलीं।


IND W vs PAK W: Indian women team won match against Pakistan Amit Shah reacts see know

अमित शाह-भारतीय महिला टीम
– फोटो : ANI-bcci women (x)



विस्तार


भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 में अपना अजेय अभियान जारी रखा है। भारतीय महिला टीम की इस जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एकदम सही स्ट्राइक। आईसीसी महिला विश्व कप के आज के मैच में हमारी महिला क्रिकेट टीम ने भारत की क्रिकेट शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। देश को हमारी टीम पर गर्व है। आपके आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं।’ इससे पहले पुरुष एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को तीन मुकाबलों में हराकर खिताब अपने नाम किया था।

loader