0

देवरिया: फेल करने की धमकी, स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर कई महीनों से रेप कर रहा था विद्यालय प्रबंधक, गिरफ्तार – deoria the kids valley public school manager arrested for raping girl lclnt


उत्तर प्रदेश के देवरिया में कक्षा आठवीं की छात्रा से कई बार दुष्कर्म करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है स्कूल के प्रबंधक पर जो अपने ऑफिस के टॉयलेट में बुलाकर फेल करने की धमकी व जान से मारने की धमकी देकर शारिरिक शोषण करता रहा. 12 साल की बच्ची घर पर डरी सहमी रहने लगी. जब उसके पिता (PAC के जवान) दो दिन पहले छुट्टी से लौटे और उसकी हालत देखी तब प्यार से उसकी तबीयत व उदास रहने का कारण पूछा.

बेटी ने पिता के सामने सारा सच बता दिया. जिसके बाद पिता कोतवाली पहुंचे और आरोपी प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा के विरुद्ध तहरीर दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि 5 अक्टूबर को देवरिया जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में तहरीर दी. दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

टॉयलेट जाती तो ऑफिस में बुला लेता
जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में द किड्स वैली पब्लिक स्कूल नामक एक निजी विद्यालय संचालित है. स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र कुशवाहा ने बच्ची के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किया. पिता ने बताया कि दो दिन पहले जब वे छुट्टी पर घर आए, तो उनकी बेटी डरी-सहमी थी और उसकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. बच्ची ने बताया कि जब वह कक्षा से टॉयलेट जाती थी, तो प्रबंधक उसे अपने ऑफिस में बुलाता था और टॉयलेट में ले जाकर उसके कपड़े उतरवा देता था. वह फेल करने और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करता था. 

इसके अलावा, उसने बच्ची को घर पर किसी को बताने पर परिवार को मारने की धमकी भी दी थी. इस डर से बच्ची ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया. हालांकि, जब पिता छुट्टी पर घर लौटे, तब बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी.

—- समाप्त —-