MNS ने The Kapil Sharma Show पर आपत्ति जताई है, शो में अब भी ‘Bombay’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर. अमेय खोपकर ने कहा कि 1995-96 में आधिकारिक नाम बदलकर ‘Mumbai’ किया गया था, फिर भी कई बॉलीवुड और टीवी सितारे पुराने नाम का उपयोग करते हैं. नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाले कपिल शर्मा शो में हुमा कुरैशी और अन्य सेलेब्स द्वारा ‘Bombay’ कहने पर विवाद बढ़ा है.
0