‘व्यवस्थित तरीके से हो रही है वोट चोरी’, सचिन पायलट का चुनाव आयोग पर वार
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ‘वोट चोरी’ व्यवस्थित तरीके से हो रही है और इसमें शामिल लोगों को चुनाव आयोग द्वारा संरक्षण मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कड़े सवाल उठाने वालों को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा है. सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस इन ताकतों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इस मुद्दे पर देशव्यापी अभियान चलाएगी.