0

कपूर सिस्टर्स का स्वैग! सगाई में अंशुला ने पहना बांधनी लहंगा, जान्हवी-खुशी भी छाईं


उन्होंने अपने लुक को स्टेटमेंट ज्वेलरी से कंप्लीट किया जिसमें मांग टीका, भारी चांदबाली झुमके, ईयरचेन और चूड़ियां शामिल थीं. मस्कारा से सजी पलकें, गालों पर ब्लश और न्यूड लिप्स के साथ उनका मेकअप काफी लाइट था. उनका हेयरस्टाइल भी काफी खूबसूरत था. उन्होंने अपने बालों में चोटी बनाई हुई थी और उस पर कढ़ाई, मिरर वाला परांदा लगाया हुआ था.