0

‘…तो हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे रूस और अमेरिका के रिश्ते’, पुतिन ने ट्रंप को चेताया – russia putin warns usa ukraine tomahawk missiles relations ntc


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें (Tomahawk missiles) देकर उसे रूस के भीतर लंबी दूरी तक हमले करने की अनुमति देता है, तो इससे मॉस्को और वाशिंगटन के बीच संबंध पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की अलास्का में हुई शिखर बैठक को दो महीने से भी कम समय बीता है, लेकिन अब शांति की उम्मीद और भी दूर लग रही है. रूसी सेना यूक्रेन में लगातार आगे बढ़ रही है, रूसी ड्रोन के नाटो क्षेत्र में प्रवेश करने की खबरें हैं, और अब अमेरिका खुले तौर पर रूस के अंदर तक हमलों की संभावना पर विचार कर रहा है.

ट्रंप और पुतिन के बीच फिर तनाव
 
ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वे पुतिन से शांति स्थापित न कर पाने के कारण निराश हैं और उन्होंने रूस को ‘पेपर टाइगर’ (कागजी शेर) कहा था, जो यूक्रेन को झुका नहीं सका. इसके जवाब में पुतिन ने पलटवार करते हुए कहा था कि शायद नाटो ही ‘पेपर टाइगर’ है, जो रूस को आगे बढ़ने से रोकने में नाकाम रहा.

यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल देने पर विचार कर रहा अमेरिका

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने पिछले महीने कहा था कि वॉशिंगटन यूक्रेन के उस अनुरोध पर विचार कर रहा है, जिसमें उसने रूस के भीतर, यहां तक कि मॉस्को तक, हमले करने के लिए लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें मांगी हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस पर अंतिम निर्णय हुआ है या नहीं.

‘ऐसे तो खत्म हो जाएंगे हमारे रिश्ते’

पुतिन ने रविवार को रूस के सरकारी टीवी चैनल के पत्रकार पावेल जारुबिन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर ऐसा हुआ, तो हमारे संबंधों का विनाश हो जाएगा, या कम से कम उनमें जो सकारात्मक संकेत हाल में दिखाई दे रहे थे, वे पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.’

—- समाप्त —-