0

टाटा और एयरबस का H125 हेलीकॉप्टर प्लांट, जानें…



टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स और एयरबस मिलकर कर्नाटक के वेमागल में H125 हेलीकॉप्टर का पहला निजी असेंबली प्लांट लगाएंगे. 2027 से मेड-इन-इंडिया हेलीकॉप्टर तैयार होंगे, जिनमें सिविल और H125M मिलिट्री संस्करण शामिल हैं. यह कदम आत्मनिर्भर भारत, नौकरियां और दक्षिण एशिया निर्यात को बढ़ावा देगा.