बिहार में बारिश से आफत! सड़कें जलमग्न, घर-दुकानों में पानी ने की घुसपैठ
बिहार के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों पर सैलाब है, घरों और दुकानों में पानी भर गया है, और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. रोहतास, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधेपुरा, सीतामढ़ी, बगहा, रक्सौल, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, किशनगंज और पूर्णिया जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हैं.